Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

हिमाचल प्रदेश का वर्ष 2021-22 का बजट विधान सभा मे पेश।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पेश किया बजट।
मंत्रियों, विधायकों और निगमों बोर्डों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के पूरे वेतन भत्ते पहली अप्रैल से बहाल करने की घोषणा। कोरोना के चलते इन पर की गई थी 30%की कटौती विधायक क्षेत्र विकास निधि भी बहाल करने की घोषणा। विधायक विकास निधि 1.75 करोड़ से बढ़ाकर 1.80 करोड़ सालाना की।विधायक क्षेत्र विकास निधि से अब विधायक महिला मंडलों, युवक मंडलों और स्वयं सहायता समूहों को अधिकतम 50 हज़ार की राशि दे सकेंगे।मुख्यमंत्री का योजना विभाग का नाम बदलकर नीति विभाग करने की घोषणा।स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 3,016 करोड के बजट का।प्रावधान किया गया है।वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और अनाथालयों में रह रहे बच्चों को निशुल्क मिलेगा हिम् केअर योजना के तहत 5 लाख का हेल्थ बीमा कवर।पंचायत चौकीदारों के मानदेय में 300 रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा।5 वीं कक्षा से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए टॉप 100 छात्रवृति योजना शुरू करने की घोषणा।खिलाड़ियों की डाइट मनी दोगुना करने की घोषणा।एन्टी हेल नेट पर जारी रहेगा उपदान।मधुमखी पालन बोर्ड गठित करने की घोषणा।ढूध खरीद मूल्य 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा।वाटर कॅरियर का मानदेय भी 300 रुपए बढ़ाया।शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों की मांगों पर विचार के लिए समिति गठित करने की घोषणा।आई जी एम सी में स्थापित होगी पैट स्कैन सुविधा।आई जी एम सी शिमला में ट्रॉमा सेंटर इसी साल शुरू होगा।
पीजी, सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का मानदेय 5000 बढ़ाया।आशा वर्कर्स के मानदेय में 750 रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा।स्कूली छात्रों की आंखों की जांच के लिए आरम्भ होगा मिशन दृष्टि राजस्व चौकीदारों का मानदेय 300 और नम्बरदारों का मानदेय 175 रुपए बढ़ाने की घोषणा
जल गार्ड के मानदेय में 300 रुपए की वृद्धि।हिमाचल में 2 खिलौना क्लस्टर स्थापित करने की घोषणा।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *