पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के एंकर स्किल स्कूल ने ग्रामीण भारत के 3000 युवाओं को दिया आत्मनिर्भरता का उपहार
हरिद्वार, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया की प्रमुख सामाजिक पहल (सीएसआर)एंकर स्किल स्कूल ग्रामीण और अर्ध ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए उम्मीद की एक नई किरण बनकर उभरी है।एमटीपी मीरी ते पीरी चैरिटेबल सोसायटी के सहयोग से संचालित इस कार्यक्रम ने अब तक 3158 युवाओं को हुनरमंद बनाया है। यह पहल विशेष रूप से उन युवाओं के लिए तैयार की गई है जिनकी औपचारिक शिक्षा तक पहुँच सीमित है ताकि उन्हें तकनीकी कौशल प्रदान कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।एंकर स्किल स्कूल में युवाओं को रोजगार के आधुनिक अवसरों के लिए तैयार करने वाले चार प्रमुख कोर्स कराए जाते हैं मोल्डिंग मशीन ऑपरेशन,इलेक्ट्रिकल असेंबली,मोबाइल रिपेयरिंग और घरेलू उपकरणों की मरम्मत।यहाँ केवल किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि व्यावहारिक प्रशिक्षण,सुरक्षा नियमों और व्यक्तित्व विकास पर भी पूरा जोर दिया जाता है। हर बैच में विद्यार्थियों की संख्या 25 तक सीमित रखी जाती है जिससे हर छात्र को प्रशिक्षकों का व्यक्तिगत मार्गदर्शन मिल सके।इस कार्यक्रम के परिणाम जमीनी स्तर पर बड़ा बदलाव ला रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद युवाओं की पारिवारिक आय में 45 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। आज यहाँ से प्रशिक्षित युवा औसतन 11000 रूपए प्रति माह कमा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के आंकड़े बताते हैं कि 80 प्रतिशत प्रशिक्षुओं ने या तो प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार प्राप्त किया है या स्वयं का सफल उद्यम शुरू किया है।
पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के संयुक्त प्रबंध निदेशक यासुहिरो मासुई ने कहा हमारा मानना है कि वास्तविक प्रगति तभी होती है जब हम लोगों को अपनी नियति खुद लिखने के काबिल बनाते हैं। एंकर स्किल स्कूल उन युवाओं की क्षमताओं को निखारने का जरिया है जिन्हें अब तक उचित अवसर नहीं मिल पाए थे। हमारे प्रशिक्षुओं को स्वावलंबी बनते और अपने परिवारों का सहारा बनते देखना कौशल विकास की वास्तविक जीत है।
प्रशिक्षण के बाद बदलती जिंदगी की कहानियाँ इस सफलता का सबसे बड़ा प्रमाण हैं चाहे वह मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले सोनू गिरी हों या सामाजिक चुनौतियों को मात देकर आत्मनिर्भर बनी कामिनी। वहीं आशीष और अंशु की जोड़ी ने भी मिलकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को एक नई मजबूती दी है।
एंकर स्किल स्कूल के विनय गर्ग ने इस यात्रा के बारे में कहा यह प्रशिक्षण केवल नौकरी पाने का साधन नहीं बल्कि युवाओं को समाज में एक नया सम्मान और आत्मविश्वास दिलाने की कोशिश है। बढ़ती पारिवारिक आय और हमारे छात्रों की सफलता की दास्तां इस कार्यक्रम के गहरे सामाजिक प्रभाव को बयां करती हैं।एंकर स्किल स्कूल के माध्यम से पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया देश के युवाओं के भविष्य को संवारने और उन्हें एक बेहतर कल की ओर ले जाने की अपनी मुहिम पर अडिग है।