सोलन में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने एक नामी होटल में दबिश देकर देह व्यापार में शामिल कुछ युवतियों को पकड़ा है।जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को सूचना मिली कि औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के साथ चक्कीमोड़-भोजनगर सड़क पर एक नामी होटल में देह व्यापार का धंधा चला हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में दबिश दी और देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए 10 युवतियों को पकड़ा।
जब इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि इनमें से दो विदेशी जबकि अन्य सिक्किम, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब की रहने वाली है।इतना ही नहीं पुलिस ने होटल से कुछ व्यक्तियों को भी पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। बता दे, इससे पहले भी पुलिस प्रदेश के कई होटलों में देह व्यापार का भंडाफोड़ कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने पुष्टि की है।