रोनहाट बीती रात आए तूफान से क्षतिग्रस्त हुआ वृद्ध महिला का घर, बेटे को भी आई चोटें
*रोनहाट से चार किलोमीटर दूर गुमराह में हुआ हादसा
*घर में अपने छोटे बेटे के साथ रहती है वृद्ध महिला
सिरमौर, रोनहाट: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र रोनहाट के गुमराह में बीती रात आए भारी तूफान से एक वृद्ध महिला का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. इन दिनों हिमाचल प्रदेश में मौसम की बेरुखी देखने को मिल रही है. आए दिन प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश और तूफान जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. इसी तूफान में बीती रात जिला सिरमौर के रोनहाट से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुमराह गांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया. इस मकान में एक वृद्ध महिला अपने छोटे बेटे के साथ रहती है. गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि उनके बेटे को हल्की छोटे आई है.
बता दें कि वृद्ध महिला का नाम झरडी देवी है और उनके छोटे बेटे का नाम राजू राम है, जो गुमराह में रहते है. यह एक छोटा सा गांव है, जहां कुछ सीमित लोग ही रहते है. कई वर्ष पहले झरडी देवी के पति की मृत्यु हो चुकी है, जिसके बाद से वह अपने छोटे बेटे के साथ गुमराह में रहती है. अब तूफान में उनका मकान उजड़ गया है, उन्होंने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.