Spread the love

एसजेवीएन विद्युत मंत्रालय के विशेष पुरस्कार राजभाषा प्रभा से सम्‍मानित

शिमला 19 जून,2025 एसजेवीएन को वर्ष 2023-24 के दौरान राजभाषा नीति के श्रेष्‍ठ कार्यान्‍वयन हेतु विद्युत मंत्रालय के विशेष पुरस्कार ‘राजभाषा प्रभा’ से आज सम्‍मानित किया गया।यह पुरस्‍कार  विद्युत एवं आवासन और शहरी कार्य मंत्री  मनोहर लाल के कर कमलों से  भूपेन्‍द्र गुप्‍ता, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार), एसजेवीएन ने विद्युत मंत्रालय की हिन्‍दी सलाहकार समिति की नई दिल्‍ली में आयोजित एक बैठक के दौरान प्राप्‍त किया। इस अवसर पर विद्युत राज्‍य मंत्री  श्रीपद येसो नाइक, सचिव विद्युत मंत्रालय  पंकज अग्रवाल और विद्युत मंत्रालय के नियंत्रणाधीन उपक्रमों/संस्‍थानों/निगमों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे भूपेन्‍द्र गुप्‍ता, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) ने बताया कि एसजेवीएन को यह पुरस्कार निगम की विभिन्‍न परियोजनाओं तथा कार्यालयों में राजभाषा नीति के श्रेष्‍ठ कार्य-निष्‍पादन के लिए प्रदान किया गया है।इस अवसर पर गणमान्यों द्वारा एसजेवीएन, राजभाषा अनुभाग की गृह पत्रिका का भी विमोचन किया गया।इस पुरस्कार की स्‍थापना विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विद्युत मंत्रालय के नियंत्रणाधीन उपक्रमों/संस्‍थानों/निगमों द्वारा हिन्‍दी के प्रयोग एवं प्रसार की दिशा में किए गए सद्प्रयासों को पुरस्कृत करने के लिए की गई है। इसके अंतर्गत, विद्युत मंत्रालय द्वारा, प्राप्‍त प्रविष्टियों का मूल्‍यांकन राजभाषा नीति के कार्यान्‍वयन संबंधी सभी पहलुओं को ध्‍यान में रखकर किया जाता है। हिंदी के उत्‍तरोत्‍तर प्रयोग को गतिशील करते हुए विद्युत उत्‍पादन के साथ-साथ राजभाषा के प्रकाश को भी देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाता है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *