Spread the love

176वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC), हिमाचल प्रदेश की बैठक संपन्न

शिमला, 20 जून 2025:

176वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC), हिमाचल प्रदेश की बैठक आज यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक श्री विजयकुमार निवृत्ती कांबले की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान बैंकों द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए कांबले ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तय वार्षिक ऋण योजना (Annual Credit Plan – ACP) का अब तक 91% लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हमें 100% लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कृषि और आवास क्षेत्र में ऋण वितरण (credit offtake) को और बढ़ाना होगा। विशेष रूप से, कृषि क्षेत्र में निवेश ऋण (investment credit) को बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि किसानों को दीर्घकालिक लाभ मिल सके।

उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ‘तरुण प्लस’ उत्पाद को एमएसएमई (MSME) क्षेत्र के लिए उपयुक्त बताया, क्योंकि ये उधारकर्ता पहले से ही परीक्षणित (tested) हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि ‘प्रॉपर्टी कार्ड’ के माध्यम से आवास वित्त को और बेहतर बनाया जा सकता है।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार के वित्त सचिव श्री अभिषेक जैन ने भी बैठक को संबोधित किया। उन्होंने राज्य में क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात (CD Ratio) को राष्ट्रीय स्तर के समकक्ष लाने के लिए बैंकों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बैंकिंग सेवाओं को आम नागरिकों के लिए अधिक सरल, सुगम और सुलभ बनाया जाना चाहिए ताकि जनसामान्य को इनका पूर्ण लाभ मिल सके।

बैठक में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. विवेक पठानिया, भारतीय रिजर्व बैंक के उप महाप्रबंधक श्री पिताम्बर अग्रवाल, यूको बैंक शिमला के अंचल प्रमुख श्री विवेक कुमार मिश्रा, एसएलबीसी प्रभारी श्री दीपक कुमार सहित विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, सरकारी विभागों के प्रतिनिधि एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में राज्य में वित्तीय समावेशन, योजनागत ऋण लक्ष्यों की प्राप्ति तथा प्राथमिकता क्षेत्र में ऋण वितरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *