Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

अभाविप शिमला महानगर इकाई द्वारा रिज मैदान, लोअर बाजार मॉल रोड पर चलाया गया सैनीटाइजर अभियान


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला महानगर इकाई द्वारा आज शिमला शहर के रिज मैदान, लोअर बाजार व मॉल रोड के ऊपर सैनीटाइजर अभियान चलाया गया। यह अभियान दोपहर 2 बजे से लेकर 3:30 बजे तक चला। इस अभियान की शुरुआत सिटी प्वाइंट से की गई तथा स्कैंडल प्वाइंट, रिज मैदान होते हुए मॉल रोड व लोअर बाजार में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सैनीटाइज किया। इस अभियान में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा के पूरे मापदंड अपनाते हुए तथा पीपीई किट पहनकर ही यह सैनीटाइज किया। अभाविप के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि जब जब देश समाज के ऊपर कोई संकट आया है तब तब विद्यार्थी परिषद की युवा तरुणाई शक्ति हमेशा सेवा कार्य के भाव से अग्रणी पंक्ति में आकर खड़ी हुई है। वर्तमान समय में कोरोना वायरस का रूप और अधिक भयानक और गंभीर हो चुका है। अनेकों परिवारों ने अपने प्रियजनों को भी खोया है। विद्यार्थी परिषद उन सभी के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करती है। ऐसे समय में युवाओं को आगे आकर सेवा कार्यों के माध्यमों से समाज में सकारात्मक वातावरण बनाकर लोगों का मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनेकों प्रकार के माध्यमों से समाज में सेवा कार्य कर रही है। चाहे वह ब्लैक डायरेक्टरी बनाने का विषय हो, प्रशासन को संव्यसेवी कार्यकर्ताओं की सूची सौंपना, कोवीड मरीजों के घर के दरवाजे तक दवाई पहुंचना, होम आइसोलेट लोगों तक निशुल्क भोजन पहुंचाना ऐसे अनेकों माध्यमों से विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में सेवा कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आने वाली 30 अप्रैल को विद्यार्थी परिषद शिमला में रक्तदान शिविर भी लगाने जा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सभी युवाओं से आग्रह करती है की 1 मई से जो 18 से 45 वर्ष की आयु तक के युवाओं के लिए वैक्सीन अभियान चलने जा रहा है उसके लिए आरोग्य सेतु एप पर जाकर पंजीकरण जरूर करें तथा वैक्सीन का टीका लगाने से पहले रक्तदान अवश्य करें। क्योंकि टीका करण के बाद कुछ सप्ताह तक रक्तदान नहीं किया जा सकता। ऐसी परिस्थिति में अस्पतालों के अंदर रक्त की कमी न पड़े उसको ध्यान में रखते हुए हम सभी रक्तदान अवश्य करें। अभाविप शिमला जिला के संयोजक मयंक ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह सैनीटाइजेशन अभियान अभी आगामी समय तक यूं ही चलता रहेगा। शिमला जिला में किसी को भी विद्यार्थी परिषद की सहायता की आवश्यकता पड़ी तो विद्यार्थी परिषद के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे। आज के इस सैनीटाइजेशन अभियान में शिमला जिला संयोजक मयंक,
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के सचिव आकाश नेगी, पवना शर्मा,
सोमेश नेगी, मंजीत नेगी, कर्मपाल, अर्चित शाह, हर्ष व अमन बन्याल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *