Spread the love

नूरपुर,हिमशिखा न्यूज़ 

कॉंगड़ा जिले की नूरपुर तहसील के गॉंव दमाल का एक 50 वर्षीय कोरोना पीड़ित व्यक्ति जो कि दिल्ली में किसी प्राईवेट कंपनी में काम करता था, वहॉं कोरोना पॉजीटिव हो गया था। दिल्ली में लॉकडाउन होने फलस्वरूप पिछले कल रात्रि को अपने घर गाँव दमाल, पहुंचा था उसका आज प्रातः कोरोना से देहांत हो गया। मृतक अमरजीत सिंह के पीछे परिवार में पत्नी व 16 वर्षीय बेटी है, मृतक के इकलौते बेटे का पीलिया के कारण पहले ही देहांत हो चुका है। स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क करने पर जबाब मिला कि हमारे पास स्टाफ की कमी है तो घर के सदस्यों को ही PPE किट पहनकर कोविड प्रोटोकॉल के दृष्टिगत स्वयं ही अंतिम संस्कार करना होगा, हम केवल PPE किट ही दे सकते हैं। परिजनों ने भी भय के कारण चिकित्सालय नहीं जाने का निर्णय लिया। साथ ही परिवार के सदस्यों ने स्थानीय संघ के कार्यकर्ताओं से सहायता के लिए कहा। गनोह की स्थानीय शाखा के स्वयंसेवकों ने मानवता की सेवा के आधार पर चिकित्सालय जाकर प्रशासन से पीपीई किट प्राप्त की। अंतिम संस्कार हेतु स्वयंसेवकों ने श्मशान जाकर पीपीई किट पहन कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर विधिवत हिंदु रीति से मृतक ऊमरजीत सिंह के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की। स्थानीय प्रशासन के सदस्यों ने भी बाद में अंतिम संस्कार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *