शिमला,हिमशिखा न्यूज़
2020 में आईजीएमसी हॉस्पिटल में ग़ैर कोविड मरीज़ों की ओपीडी 424788 रही है।,2021 में अभी तक 200536 ग़ैर कोविड मरीज़ ओपीडी में आयें हैं।आईजीएमसी में आज दिन तक 2834 गंभीर और अति गंभीर कोविड के मरीज़ों का इलाज किया गया है।यह सब मरीज़ प्रदेश भर से गंभीर हालत में आईजीएमसी में रेफ़र किए थे।जिन में से आज दिन तक 2025 लोग स्वस्थ हो कर घर लौटें हैं।241 मरीज़ वर्तमान समय में हॉस्पिटल में भर्ती हैं।235 कोविड मरीज़ों के डायऐलिसस किए गये हैं।आज दिन तक 568 कोविड मरीज़ों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।आईजीएमसी में कोविड के गंभीर और अति गंभीर मरीज़ों की मृत्यु दर का आँकड़ा 2 प्रतिशत है ।वर्ल्ड जर्नल ओफ़ डेथ एंड डाइइंग के हिसाब से सम्पूर्ण विश्व में कोविड की मृत्यु दर 2-3% तक आँकी गयी है।कई देशों में यह पाँच प्रतिशत भी पायी गयी है।कई मरीज़ों के अन्य बीमारियों के लिए आपरेशन किए गये हैं।आईजीएमसी एक मात्र ऐसा हॉस्पिटल है जिसने शुरुआत से कोविड और ग़ैर कोविड दोनो सेवाओं को जारी रखा है।हमारे यहाँ पर आज दिन तक ऑक्सिजन की अधिकतम खपत साठ लाख लीटर हुई है।
आईजीएमसी में ऑक्सिजन की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है।