Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़

14 से चल सकती हैं एचआरटीसी बसें, डिपुओं में बुलाए चालक और परिचालक

पथ परिवहन निगम ने शुरू की तैयारियां, डिपुओं में बुलाए चालक-परिचालक
हिमाचल में 14 जून सोमवार से परिवहन सेवा शुरू हो जाएगी। इस पर अंतिम मंजूरी 11 जून को होने वाली कैबिनेट की बैठक में मिलेगी। दो महीने बाद हिमाचल में बसें दोबारा चलना शुरू होंगी। एचआरटीसी ने चालक और परिचालकों को बुला लिया है। शनिवार को इन्हें डिपो में आने के लिए कहा गया है। चालक, परिचालक को स्टेशन पर पहुंचने, बसों की मरम्मत और दिन में एक बार बसों को स्टार्ट करने को कहा गया है।हालांकि 11 जून को होने वाली कैबिनेट में इस मामले पर विस्तृत चर्चा होनी है। परिवहन निगम की करीब दो महीने से बसें खड़ी हैं। इससे परिवहन निगम को 120 करोड़ का नुकसान हो चुका है। हिमाचल में परिवहन निगम के बेड़े 3100 बसें है। इतनी ही बसें निजी बस ऑपरेटरों की सड़क पर दौड़ रही है। निजी आपरेटर टैक्स माफी को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं। हालांकि सरकार ने इनकी मागों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: