शिमला,हिमशिखा न्यूज़
NSUI ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थीयो को पढ़ने की सामग्री वितरित कर मनाया राहुल गाँधी का जन्मदिन कोरोना काल मे मास्क व सैनिटाइजर जैसी सामग्री बांट कोरोना की रोकथाम मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थीयो पढ़ने की सामग्री उपलब्ध करवाकर राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाया।NSUI के राज्य महासचिव यासीन बट ने बताया की कोरोना की महामारी के दौरान कोई बड़े स्तर पर कार्यक्रम कर पाना संभव नही था ।उन्होंने बताया NSUI ने हमेशा ”पढो़ और पढ़ने दो” की नीति पर कार्य किया है और करती रहेगी, NSUI ने पहले भी विद्यार्थियो की समस्याओ को प्रमुखता से उठाने के साथ साथ समाज के उत्थान के लिए कार्य किया है और लगातार प्रयासरत है| इस अवसर पर NSUI राज्य सचिव सोनिया भागटा, पूर्व विश्व विद्यालय महासचिव अरविंद, चंदन महाजन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे |