Spread the love

पठानकोट,हिमशिखा न्यूज़

कोरोना महामारी की दूसरी लहर खत्म होने के बाद अब रेलवे की ओर से धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरी पर लाना शुरू कर दिया है। जिसके तहत जम्मू से दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनें शुरू की गई है। इसमें अधिकतर ट्रेनों को पहले जहां अधिकतम 30 जून तक चलाने की अनुमति मिली थी, वहीं अब जुलाई से अगले आदेश तक उनका परिचालन जारी रहेगा। इसके साथ ही हजारों रेल यात्रियों का तनाव दूर हो गया है। रेल यात्री चिंतित थे कि ये ट्रेनें 30 जून के बाद चलेंगी या नहीं। क्योंकि 30 जून के बाद के सफर के लिए टिकटों की बुकिंग नहीं हो रही थी। अब रेलवे की ओर से ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। रेलवे की ओर से फिरोजपुर मंडल के अधीन आने वाली प्रयागराज से ऊधमपुर वाया कानपुर होकर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन 28 जून से पांच जुलाई तक चलाया जाएगा। यह ट्रेन फतेहपुर, टूंडला, खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट और जम्मू में ठहराव लेगी। इसमें नौ सामान्य, आठ स्लीपर और दो एसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे। यह ट्रेन  संख्या 04141 प्रयागराज से 28 जून दिन सोमवार की दोपहर 3.50 बजे चलकर शाम 6.12 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन दूसरे दिन सुबह लगभग 11 बजे पठानकोट कैंट पहुंचेगी तथा उसके बाद दोहपर 12. 45 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 04142 ऊधमपुर से 29 जून दिन मंगलवार की दोपहर 3:40 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 10:30 बजे कानपुर सेंट्रल और दोपहर 1:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को बंद कर दिया गया था लेकिन अब धीरे-धीरे ट्रेनों को दोबारा शुरू किया जा रहा  है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज-उधमपुर ट्रेंन अब वाया कानपुर होकर चलाई जाएगी। जिसकी टिकटों की बुकिंग शुरू की जा रही है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *