Spread the love

नालागढ़,हिमशिखा न्यूज़ 
बद्दी से नालागढ़ तक बनने वाले फोरलेन सड़क मार्ग के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा उपमंडल के 13 गांवों के 120 भवन मालिकों के मुआवजे की पहली किस्त जारी कर दी गई है। यह जानकारी एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने प्रेस को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि पहली किस्त में 26 करोड़ 06 लाख 63 हजार,4 सौ 84 की राशि जारी की गई है जिसमें नालागढ़ उपमंडल के गांव सराज माजरा लवाना, किशनपुरा, मानपुरा, बेलीखोल, ढाना, खेड़ा चक, जुडी खुर्द, तहीबाला, खेड़ा निहला, रख राम सिंह, डाडी भोला, नालका तथा कृपालपुर गांवों के 120 भवन मालिकों को यह राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भवन मालिकों को अपने मालिकाना हक के विषय में उपमंडल प्रशासन को एक एफिडेविट प्रस्तुत करना होगा, जिसे संबंधित ग्राम पंचायत  प्रधान अथवा सचिव द्वारा सत्यापित करवाना आवश्यक है। इसके अलावा अपने बैंक खाते खाता संख्या सहित  पूर्ण विवरण तथा अपने पहचान पत्र की एक प्रतिलिपि भी प्रस्तुत करनी होगी। सभी दस्तावेज जमा करवाने के पश्चात भवन मालिकों को न्यूनतम समय अवधि में यह राशि उसके खाते में हस्तांतरित की जाएगी। अपने भवन की राशि प्राप्त करने के उपरांत संबंधित व्यक्ति को 1 महीने के अंदर अपना भवन खाली करना होगा तथा बिजली व पानी के कनेक्शन भी कटवाने होंगे। एसडीएम नालागढ़ ने बताया कि बद्दी से नालागढ़ तक बनने जा रहे फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग की जद में कुल 415 भवन ढांचे आते हैं उन्होंने बताया कि 200 भवन ढांचों से संबंधित मुआवजे की दूसरी किस्त 1 सप्ताह तक प्राप्त होने जा रही है जिसे इसी प्रकार की प्रक्रिया के पश्चात शीघ्र ही संबंधित भवन मालिकों को हस्तांतरित कर दिया जाएगा

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *