Spread the love

शिमला ,हिमशिखा न्यूज़

कागड़ा जिला के दूर दराज क्षेत्र जसवां कोटला के अंतर्गत गांव कुठेडा तहसील जसवां कोटला की रहने वाली आभा शर्मा ने डीएवी पब्लिक स्कूल ,न्यू शिमला से मेडिकल 12वीं की परीक्षा 93 प्रतिशत अंको के साथ उतीर्ण कर कोटला(कुठेडा) का नाम रोशन किया है। अपनी इस परिणाम का श्रय बड़ो के आशीर्वाद, स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ साथ अध्यापकों और माता,पिता के साथ भाई अमन शर्मा को देते है। भाई अमन शर्मा जो कि राजकीय महाविद्यालय संजौली,शिमला से अपनी पढ़ाई पूरी करके अभी उच्च शिक्षा के लिए कैनेडा में उच्च शिक्षा ग्रहण करने गए है।भाई अमन शर्मा के मार्गदर्शन से बहन आभा शर्मा भाई का धन्यवाद करती हैं ।आभा शर्मा ने कड़ी मेहनत और लगन से परीक्षाओं की तैयारी की थी। आभा शर्मा का सपना डाक्टर बन कर लोगो की सहायता करने का है। आभा के पापा अनिल कुमार शर्मा वरिष्ठ पत्रकार और माता मजुंला शर्मा अध्यापिका के पद पर शिमला में कार्यरत हैं । बेटी की पढ़ाई के प्रति यह लग्न ही उसे यह सफलता दिला पाई।आभा शर्मा के दादा जी तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग से ( उपाधीक्षक अभियंता) से सेवानिवृत्त हैं और दादी जी के शुभ आशीर्वाद से उन्होंने यह सफलता हासिल की है।
आभा का रुझान सामाजिक विषयों की तरफ होने के नाते एक अच्छी लेखिका(अग्रेंजी/हिंदी) भी है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *