Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ ​

पिछले 24 घंटो में काेराेना के 610 नए मामले सामने आए हैं। इससे प्रदेश में काेराेना का आंकड़ा बढ़कर 27418 हो गया है। इसमें 5605 काेराेना के एक्टिव मरीज हैं। शिमला और मंडी में सबसे ज्यादा काेराेना मरीज पाए गए है।बुधवार को बिलासपुर में 19, चंबा में 39, हमीरपुर में 11, कांगड़ा में 84, किन्नाैर में 4, कुल्लू में 69, लाहाैल स्पीति में 13, मंडी में 119, शिमला में 118, सिरमाैर में 22, साेलन में 41 और ऊना में 43 काेराेना के नए मरीज मिले। 359 मरीज ठीक हुए हैं।ठीक हाेने वालाें की संख्या 21 हजार 386 हाे गया है। 9 लाेगाें की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 399 हो गया है। कांगड़ा में 3 लाेगाें की काेराेना से माैत हुई है।शिमला में दाे, मंडी में भी दाे, कुल्लू और चंबा में एक एक व्यक्ति की माैत काेराेना से हुई है। यह सभी मरीज अन्य बीमारियाें से भी ग्रस्त थे। प्रदेश में काेराेना का रिकवरी रेट 77.99 प्रतिशत रहा है।मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची के ससुर की माैत काेराेना संक्रमण के कारण हुई है। वह दाे दिन पहले आईजीएमसी में उपचार के लिए भर्ती हुई थे। वह 87 वर्ष के थे और हृदय राेग से भी पीड़ित थे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *