संसारपुर टैरेस,हिमशिखा न्यूज़
विधानसभा जसवां परागपुर के थाना देहरा की संसारपुर टैरेस चौकी की ग्राम पंचायत हलेड़ के गांव कानपुर के एक युवक ने आम के पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी, वहीं दूसरी तरफ पति को फंदे पर लटका देख पत्नी ने भी घर आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी भी मौत हो गई। इस तरह एक हंसता-खेलता परिवार चंद घंटों में ही तबाह हो गया। गांव में 2 मौतों से हर कोई स्तब्ध रह गया।
जानकारी के अनुसार कानपुर निवासी मंजीत सिंह ठाकुर (34) पुत्र प्रकाश चंद ने वीरवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर से थोड़ी दूर स्वां खड्ड किनारे आम के पेड़ के साथ फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, जिसकी सूचना पंचायत प्रधान ने संसारपुर टैरेस पुलिस को दी। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा, एसएचओ कुलदीप सिंह व संसारपुर टैरेस पुलिस के एएसआई संजीव कुमार व टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन कर शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेजा।
बताया जा रहा है कि सुबह ड्यूटी से घर पहुंचा युवक घर पर बोलकर गया था कि वह थोड़ा काम से जा रहा है व इसी दौरान उसने आम के पेड़ से फंदा लगा लिया। जब बेटा घर नहीं आया तो उसकी मां ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। बाद में लोगों से पता चलने पर जब उसकी पत्नी रुचि (32) मौके पर पहुंची तो पति को फंदे पर लटका देख उसने घर आकर सल्फास की गोलियां खा लीं। तबीयत बिगड़ती देख परिजनों ने तत्काल उसे दौलतपुर अस्पताल व उसके बाद बीबीएमबी अस्पताल तलवाड़ा पहुंचाया परंतु इस दौरान उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की शादी 4 साल पहले ही हुई थी व उसकी 2 बेटियां हैं जिसमें से एक की आयु डेढ़ वर्ष व दूसरी की आयु करीब अढ़ाई वर्ष है।
वहीं डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में युवक द्वारा फंदा लगाने की बात सामने आ रही है। पति को फंदे पर लटका देख पत्नी ने सल्फास की गोलियां निगल लीं, जिससे उसकी भी मौत हो गई। दोनों का पोस्टमार्टम देहरा अस्पताल में करवाया जाएगा। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।