Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ ​

नेपाली प्रतिनिधि मंडल का मुख्यालय सेना प्रषिक्षण का दौरा 02-03 सितम्बर 2021
नेपाल भारत का एक महत्वपूर्ण पड़ोसी देष है और हमारी विदेष नीति में एक विषेष महत्व रखता है। क्योंकि दोनों देषों के बीच गहरे ऐतिहासिक, भौगोलिक तथा सांस्कृतिक सम्बन्ध है। भारतीस सेना के नेपाल के साथ गहरे रिष्ते है क्योकि भारत को गोरखा बटालियन के सिपाही नेपाल से उपलब्ध होते है और सेवानिवृत गोरखा बटालियन नेपाल मेें भारत की ख्याति के राजदूत है। नेपाली सेना अपने प्रषिक्षण में वृ़िद्ध के लिए भारत की और देख रही है जिसमें उनके प्रतिनिधिमंडल पहले भी भारत के उच्च प्रषिक्षण संस्थानों का दौरा कर चुके है। इस संदर्भ में राष्ट्रीय रक्षा विष्वविद्यालय से सम्बन्धित जानकारी के लिए एक नेपाली सिविल और सेना का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मार्च, 2021 में भारत का दौरा कर चुका है
इसी के तहत हाल ही में नेपाली सेना के आठ सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा 29 अगस्त से 04 सितम्बर, 2021 तक भारत की यात्रा की गई, जिसकी अध्यक्षता मेजर जनरल निरंजन कुमार श्रेष्ठ, महानिदेषक सैन्य प्रषिक्षण व डॉक्ट्रीन द्वारा की गई। इस प्रतिनिधिमंडल द्वारा बहुत से महत्वपूर्ण सैन्य संस्थानों जैसे सैन्य कॉलेज आफ दूरसंचार और इंजीनियरिंग, इन्फैंट्रीस्कूल, आर्मी मार्कस मैनषिप यूनिट, आर्मी युद्ध कालेजमहू, आमर्ड फोर्स चिकित्सा कालेज, सेना खेल संस्थान, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, सैन्य खुफिया प्रषिक्षण स्कूल और डिपो, सैन्य इंजीनियरिंग कालेज पुणे और दिल्ली में वारडैक का दौरा किया गया। प्रतिनिधिमंडल
ने जनरल एम एम नरवाणे, पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, एडीसी, चीफ आफ आर्मी स्टाफ भारतीय सेना से भी 02 सितम्बर, 2021 को मुलाकात की।
इस प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी सेना प्रषिक्षण कमान षिमला द्वारा 02-03 सितम्बर, 2021 को की गई। प्रतिनिधिमंडल को भारतीय सेना के प्रषिक्षण के पहलू की जानकारी दी गई, जिसमें सेना प्रषिक्षण में समन्वय बढाना शामिल है। प्रतिनिधि मंडल को षिमला के प्रसिद्ध विरासत होटल क्लाकर्स में ठहराया गया और उसने षिमला के प्रसिद्ध रिज, मालरोड तथा जाखू मंदिर का दौरा भी किया। उनके द्वारा षिमला की प्राकृतिक सौंदर्ता की सराहना की गई। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रतिनिधिमंडल 14 गोरखा प्रषिक्षण, संस्थान सुबाथू तथा भारतीय सेना अकादमी देहरादून का दौरा कर रहा है। नेपाली प्रतिनिधिमंडल की इस यात्रा के भारत-नेपाल के रिष्तों के और प्रगाढ़ होने की की संभावना है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *