Spread the love

विलासपुर,हिमशिखा न्यूज़ 31/10/2021

हिमाचल के बिलासपुर मे ना मंडप सजा था, ना ही दुल्हन मिली, बैरंग लौटी बारात, FIR दर्ज

बिलासपुर. शादी के नाम पर हिमाचल प्रदेश में भी अब ठगी के मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामला बिलासपुर जिले से है, जहां पर एक दुल्हा बारात लेकर तो निकला पर जब मौके पर पहुंचा तो उसके पैरे तले जमीन खिसक गई. दरसअल 50 किमी का सफर करने के बाद मौके पर पहुंचा तो ना उसे दुल्हन मिली और ना ही शादी के लिए मंडप सजा था. इसके बाद बारात को बैरंग लौटना पड़ा. अब मामला पुलिस तक पहुंचा है और केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के घुमारवीं में लुहारवीं पंचायत के बरोटा में शादी के नाम ठगी हुई. आरोपी ने 1.12 लाख नकद और 1.7 लाख के गहने ले लिए थे. यहां से बारात मंडी के नेरचौक गई थी, लेकिन दूल्हे के लिए न तो मंडप सजा और न ही दुल्हन मिली और बरातियों को बैरंग लौटना पड़ा. अब दूल्हे के पिता ने घुमारवीं थाने में मामला दर्ज करवाया है. लुहारवीं पंचायत के बरोटा निवासी जयपाल ने थाने में शिकायत दी है कि वह बेटे की शादी को लेकर व्यक्ति से मिला. उसने शादी करवाने के लिए 70 हजार खर्च की बात कही. कुछ रुपये उसने मौके पर ही दे दिए. बाद में आरोपी ने अश्विनी नाम के व्यक्ति का नंबर दिया. पिता ने बताया कि अश्विनी से फोन पर बात हुइ तो उन्हें मंडी में बुलाया गया. अश्विनी ने शादी के खर्चे को लेकर डेढ़ लाख रुपये मांगे तो पीड़ित ने 55 हजार रुपये नकद और 55 हजार रुपये उसके खाते में डाल दिए, लेकिन इस दौरान लड़की से नहीं मिलवाया गया. फोन पर ही लड़की का फोटो दिखाया और फोन पर लड़की की बात करवाई. पिता बोले-शादी की तैयारियों में 3 लाख का खर्च आया 26 तारीख को जब बरात लेकर नेरचौक गए तो वहां पर उन्हें कोई नहीं मिला. जब अश्विनी को फोन किया तो उसने बताया कि दुल्हन के पिता की मौत हो गई है और हम वापस आ गए.

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *