Spread the love

शिमला, हिमशिखा न्यूज़ 31/01/2022

यूको बैंक ने तीसरी तिमाही में कमाया रु.310 करोड़ का लाभ

यूको बैंक ने अपने कारोबार के दिसम्बर, 2021 के तिमाही परिणाम घोषित किये जिसमें बैंक ने रु.310 करोड़ का लाभ कमाया है जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 876% की वृद्धि है इसके साथ ही बैंक का कुल व्यावसाय रु.344322 करोड़ पहुंच गया। इसके साथ ही बैंक के कुल NPA भी कम हो कर रु 10,000 करोड रह गये जो मात्र 8% हैं और बैंक का कुल कासा 38% है।
बैंक ने कोविड महामारी के बाद अपने ग्राहकों के लिये कई सराहनीय कदम उठाये जिसमें कोविड का वै‍क्सीन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर जमाराशि पर 0.30% अधिक ब्याज दिये जाने का भी प्रावधान किया है। पैंशन भोगियों के लिये बैंक ने वीडियो केवाईसी एवं डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा का भी प्रावधान किया है जो वरिष्ठा नागरिकों की सेवा के लिये प्रशंसनीय कदम है।
बैंक ने स्वास्थय क्षेत्र में भी कई योजनाओं जैसे अस्पातालों के लिये चिकित्सा अवसरंचना, उपकरणों की खरीदारी, संक्रमित व्यक्तियों के लिये यूको कवच, ऑक्सीकजन संयत्रों के वितत पोषण के लिये विशेष योजनाओं की भी जानकारी दी।
यूको बैंक के सीईओ एवं एमडी श्री सोमा शंकर प्रसाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से उक्त जानकारी दी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *