Spread the love

हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर जिला में एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा सुजानपुर के तहत पड़ते छतरूड़ू गांव में बुधवार दोपहर के समय हुआ। हादसे के समय कार में एक ही व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की मृतक व्यक्ति की पहचान रिखी राम (52) साल गांव नाडसी तहसील टौणी देवी के रूप में हुई है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी देशराज ने बताया कि वह अपने किसी काम से सड़क के रास्ते जा रहा था। इसी दौरान एक तेज आवाज उसे सुनाई दी। जब उसने दौड़कर सड़क के नीचे देखा तो एक गाड़ी गहरी खाई में गिरी हुई थी। उसने इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड के जवानों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले आज यानी बुधवार को सिरमौर जिला के संगड़ाह में एक पिकअप दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *