रानीताल से आठ किलोमीटर दूर रानीताल-32 मील मार्ग पर शुक्रवार शाम करीब 4:00 बजे रानीताल की तरफ जा रही एक निजी बस ने मोटरसाइकिल सवारों को कुचल से दिया। मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा उसका भांजा घायल हो गया। उसकी बाजू टूट गई है।
मृतक मुकेश कुमार का घर नजदीकी गांव सलारी में है और वह लंज बाजार में मेडिकल स्टोर चलाता था। मुकेश अपने पीछे पत्नी और 1 साल की लड़की को छोड़ गया है। मुकेश की 2 साल पहले ही शादी हुई थी। पीछे बैठे सवार युवक अभिषेक को दुर्घटना के बाद टांडा रेफर कर दिया गया था। उसकी हालत अब ठीक है। मुकेश के शव को टांडा में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।