राजधानी शिमला की ढली के भट्ठाकुफर फल मंडी से सेब की 650 पेटियां लेकर निकला ट्रक चालक फरार हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि चालक ने आधे रास्ते में ही सेब बेच दिए और फरार हो गया है। ढली थाना में इसको लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए सेब लादकर निकला ट्रक अभी तक वहां नहीं पहुंचा है।
पुलिस को सौंपी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि बीते 23 सितंबर को सब्जी मंडी ढल्ली से एक ट्रक नंबर (यूपी 14 एफटी-1650) भट्टाकुफर सेब मंडी से सेब की पेटियां लोड कर बिहार के मुजफ्फरपुर भेजा था। लेकिन यह ट्रक (Truck) बीच रास्ते से ही गायब हो गया। इस ट्रक का ड्राइवर अख्तर थाए जिसका मोबाइल नंबर 90685-79188 और ट्रक का मालिक शकील जिसका मोबाइल नंबर 97609-55353 था। ये ट्रक अभी तक मुजफ्फरपुर नहीं पहुंचा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि ट्रक के ड्राइवर और मालिक ने मिलकर उनका भरोसा तोड़ा है। सेब की पेटियों को कहीं और बेचकर पैसे हड़प लिए हैं। वहीं शिकायत (Complaint) मिलने के बाद पुलिस ने मामल दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बीते रोज ही शिमला (Shimla) के रोहड़ू में 24 लाख कीमत की 2259 सेब की पेटियां लेकर गुजरात का एक लदानी फरार हो गया था। इसको लेकर पुलिस अभी फिलहाल इन्वेस्टिगेशन ही कर रही है।