Spread the love

हमीरपुर : गत दिनो हमीरपुर विधानसभा के खगल गांव में सेफ्टिक टैंक में गिरने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चेयरमैन व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा के नेतृत्व में परिजनों व ग्रामीणों का प्रतिनिमण्डल एसडीएम हमीरपुर व डीसी हमीरपुर से मिला उन्होंने फोरलेन का काम कर रही कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो बिना नोटिस दिए हुए उनके घर व सेफ्टिक टैंक के लेंटर को तोड़ दिया फिर कंपनी ने सेफ्टिक टैंक को उखाड़ा तक नहीं और ऊपर से खुला छोड़ दिया जिसकी वजह से उनके सात वर्षीय पुत्र की खुले टैंक में गिरने से दुखद मृ*त्यु हो गई ।ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा कि यह सब फोरलेन का काम कर रही कपंनी की लापरवाही से हुआ है ! उन्होंने कहा की इस लापहरवाही के लिए कड़ी से कड़ी कार्यवाही फोरलेन का काम कर रही कंपनी के अधिकारियों पर की जाए और दोषियों को सजा दी जाए।प्रतिनिधि मंडल में नेरी पंचायत के प्रधान विपन कुमार , किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला , हमीरपुर युवा मोर्चा महामंत्री अजय शुक्ला नादौन युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अक्षय कुमार सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *