HRTC कर्मियों के लिए ‘विशेष वेतन खाता योजना’ शुरू, यूको बैंक के साथ हुआ समझौता।
शिमला।हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के कर्मचारियों के लिए एक ‘विशेष वेतन खाता योजना’ की शुरुआत की गई है। इस संबंध में गुरुवार, 18 दिसंबर 2025 को यूको बैंक और HRTC के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस MoU का मुख्य उद्देश्य यूको बैंक की विशेष वेतन खाता योजना को HRTC कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें कई वित्तीय लाभ मिलेंगे। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, अपर मुख्य सचिव (परिवहन) आर.डी. नज़ीम, यूको बैंक के अंचल प्रमुख विवेक कुमार मिश्रा तथा HRTC के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस योजना के तहत कर्मचारियों को व्यापक वित्तीय सुरक्षा, आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं और जीवनशैली से जुड़े कई लाभ प्रदान किए जाएंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित होगी। इस कार्यक्रम में निगम के अन्य बोर्ड सदस्य और बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।