Spread the love

शिमला, हिमशिखा न्यूज़ 

हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार तथा नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कड़ा प्रहार किया जा रहा है ! यदि हम पिछले 2 सप्ताह में दर्ज हुए नशे से संबंधित मामलों को देखें तो 90 मामले प्रदेश में दर्ज किए गए हैं जिनमें भारी मात्रा में नशे से संबंधित सामग्री पकड़ी गई है जिनमें मुख्य रुप से चरस, हेरोइन, भुक्की, गाँजा, अफीम और प्रतिबंधित दवाइयाँ है। पिछले दो हफ्तों में प्रदेश में 26 किलोग्राम चरस, 0.720 किलोग्राम चिट्टा, 265 किलोग्राम पॉपी स्ट्रॉ पकड़ा गया है। पिछले दो हफ़्तों के दोरान नशे से संबन्धित मामलो मे 113 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ! सबसे अधिक मामले जिला कांगड़ा, मंडी और शिमला मे पाये गए है ! पूरे प्रदेश मे चिट्टे के सौदागरों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है ! पिछले कुछ दिनों मे जिला कांगड़ा और मंडी मे भारी मात्रा मे चिट्टे की कई खेप पकड़ी गयी है, जिनका अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार मे करोड़ो रुपए की कीमत है ! इसके अतिरिक्त भारी मात्रा मे प्रतिबंधित दवाइयों को भी प्रदेश पुलिस ने पकड़ा है ! प्रदेश पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है ! पूरे प्रदेश मे नशे से संबंधित समस्त स्थानों की मैपिंग की गई है तथा नशे से संबंधित सभी नए व पुराने मार्गो की पहचान की गयी है ! नशे से संबन्धित अपराधियों की क्रिमिनल प्रोफिलिंग भी की जा रही है, ताकि भविष्य मे भी उन पर निगाह रखी जा सके ! नशे से संबधित अपराधियों के खिलाफ जानकारी जुटाकर फ़ाइनेंष्यल इन्वैस्टिगेशन पर भी बल दिया जा रहा है, ताकि नशे के सोदगारों की कमर तोड़ी जा सके ! इसके अतिरिक्त पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क स्थापित कर के अंतर-राज्यीय गिरोहों का भी पता लगाया जा रहा है और नाकाबंदी भी की जा रही है ! नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दिशा निर्देशों के तहत भी विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: