सिरमौर,हिमशिखा न्यूज़ 25/08/2022
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम मारकंडा नदी पार करते हुए एक युवक पानी में बह गया। युवक की पहचान 23 वर्षीय मंगल सिंह पुत्र मदनलाल निवासी गांव रुखड़ी, ग्राम पंचायत सतीवाला के तौर पर हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।