Spread the love

शिमला , हिमशिखा न्यूज़ 

भारतीय जनता पार्टी कानून एवं विधि विषयक विभाग के प्रदेश संयोजक अंशुल बंसल, अधिवक्ता ने पंचायतीराज एवं स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर सभी संगठनात्मक जिलों में अधिवक्ताओं की जिम्मेवारियों तय कर दी हैं जो इन चुनावों से सम्बन्धित सभी कार्यों का निपटारा करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला पालमपुर का मनोज शर्मा, अरविन्द मेहता एवं बिन्दर कपूर,जिला चम्बा का विनीत वैद्य, विवेक ठाकुर एवं विकास कुमार,जिला कांगड़ा का राकेश मेहरा, मुनीष कौशल एवं संजीव कुमार,जिला नुरपूर का प्रीतम राणा, सौरभ शर्मा एवं नरेश कुमार धीमान,जिला देहरा का राजदीप चैहान, विक्रमजीत सिंह, एवं अनूप कुमार,जिला सिरमौर का टी0आर0 शर्मा, पी0एस0 सैनी एवं नरेश तोमर,जिला सुन्दरनगर का कमल प्रकाश, नरेश ठाकुर एवं राजेश गुप्ता,जिला कुल्लू का डोला राम, खीमीराम एवं बलदेव ठाकुर,जिला ऊना का नवीन निश्चल, राजेश कुमार चैधरी एवं संजीव शर्मा,जिला सोलन का अधिराज सिंह ठाकुर, योगेश ठाकुर एवं विशाल गुप्ता,जिला किन्नौर का मुकेश नेगी, रविकांत नेगी एवं विकास नेगी,जिला हमीरपुर का नरेश जसवाल, राजेश चैहान एवं हिमांशु शर्मा,जिला बिलासपुर का चमन ठाकुर, सुरिन्दर चैधरी, अभिषेक चंदेल एवं बाबू राम ठाकुर,जिला मण्डी का लोकेश कपूर, लीला प्रकाश, दिनेश सिंह,जिला शिमला से राजिन्द्र ठाकुर, मोहिन्द्र सिंह ठाकुर एवं विजय ठाकुर,जिला महासू का नरेन्द्र सिंह ठाकुर, हरिन्द्र कुमार शर्मा एवं संदीप ठाकुर कार्य देखेंगे । 
अंशुल बंसल ने बताया कि रविन्द्र सिंह ठाकुर  शिमला संसदीय क्षेत्र, दिनेश ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र, संजय गोस्वामी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र एवं पंकज चंदेल मण्डी संसदीय क्षेत्र में प्रभारी के तौर पर कार्य करेंगे। अंशुल बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पिछले 3 वर्षों में बेहतरीन कार्य करते हुए पूरे हिमाचल का समग्र विकास करवाया है। उन्होनें विश्वास व्यक्त किया कि इन पंचायतीराज संस्थाओं एवं स्थानीय निकाय चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीत कर आएंगे। 


Warning: Undefined variable $post in /home/himshikhanews/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 117

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *