Spread the love

मणिमहेश यात्रा पर आए एक युवा साधु की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक की पहचान के लिए शव को नागरिक अस्पताल डलहौजी के शवगृह में रखवाया है। जानकारी के अनुसार मणिमहेश यात्रा पर आए 19 से 20 वर्ष की आयु के एक साधु ने शनिवार रात को बनीखेत में एक होटल संचालक से रात बिताने के लिए शरण ली थी। मिली जानकारी के अनुसार उक्त साधु होटल के शौचालय में गया था, जहां वह अचेत हो गया। होटल संचालक को पता चलने पर उसने फ़ौरन 108 एम्बुलेंस के संपर्क नंबर पर सूचना दी।

रविवार सुबह साधु को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के‍ लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किए जाने के बाद साधू की हालत में कुछ सुधार हो गया था और पूछने पर साधू केवल अपना नाम शिवाय ही बता सका और अपने स्थायी पते के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका। बताया जा रहा है कि साधु को दौरे पड़ रहे थे और वह बार-बार अचेत हो जा रहा था। जिस कारण उसे अस्पताल में ही रखकर उपचार किया जा रहा था।

रविवार रात करीब 9 बजे जांच करने पर चिकित्सकों ने साधु को ठीक पाया। लेकिन देर रात जब चिकित्सकों ने साधु की फिर से जांच की तो वह मृत हो चुका था। इस संबंध में चिकित्सकों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर विस्तृत जांच पड़ताल के बाद साधु के शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव की जांच करने पर पुलिस ने साधु के दायें बाजु पर शिवाय लिखा हुआ व बायें बाजू पर विशु लिखा हुआ पाया है। मगर साधु के स्थायी पते के बारे में कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई। लिहाजा पुलिस ने शव की पहचान सुनिश्चित करने हेतु शव को नागरिक अस्पताल डलहौजी के शव गृह में रखवाया है। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी डलहौजी संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि की।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *