हिमशिखा न्यूज़,फतेहपुर
बर्ड फ्लू के कारण पोंग झील में प्रवासी पक्षियों का मरना लगातार जारी है। भारी वर्षा के बावजूद भी वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी पूरी पीपी किट पहनकर इन प्रवासी पक्षियों को जो झील के किनारे लगातार मर रहे हैं उन्हें इकट्ठा करने में लगे हैं। नगरोटा सूरियां तथा आसपास के क्षेत्रों में आज मंगलवार को करीब 300 से अधिक प्रवासी पक्षी मरे मिले हैं तथा करीब पूरी झील में 500 से अधिक आंकड़ा एक बार फिर मंगलवार को हो गया है और इस तरह इन प्रवासी पक्षियों की मरने की संख्या।हजारों से अधिक हो गई है। उधर विभाग के कर्मचारी इन मरे हुए पक्षियों को ट्रैक्टरों में ले जाकर एक बड़े गड्ढे में डालकर उन्हें जलाया जाता है या फिर दबाया जाता है। पता चला है कि सबसे अधिक बार हेडेड गीज नाम के प्रजातियों के पक्षियों के अलावा कामन पचार्ड ग्रेलग गीज नाय रन शवलर इन प्रजातियों के पक्षियों के अलावा और बहुत सी प्रजातियां ऐसी हैं जो झील के किनारे इस बर्ड फ्लू से मरी हुई मिल रही हैं।उधर सरकार द्वारा झील के किनारे रेड अलर्ट जारी कर दिया फ़तेहपुर खटियाड में पुलिस बल ने जलाशय को जाने बाले रास्ते बंद कर दिए है। और किसी भी व्यक्ति पशु या फिर अन्य कोई भी गतिविधि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। उधर बहुत से मछुआरों के जाल अभी भी पंचशील में लगे हुए हैं। क्योंकि पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगने के कारण बहुत से मछुआरे झील से अपने जाल नहीं ला सके।