Spread the love

शिमला ,हिमशिखा न्यूज़ 

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अंतर्गत पूजा कला मंच के कलाकारों द्वारा आज विकास खण्ड टुटू की ग्राम पंचायत जाबरी के रत्नपुर व कोटला के बझोल, भगवती सांस्कृतिक मण्डल शंठा के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड चैपाल की ग्राम पंचायत चड़ोली व राऊतन, जय देव कुर्गण सामाजिक और सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा आज विकास खण्ड बसन्तपुर की ग्राम पंचायत नादूखार व बसन्तपुर, हिम आधार लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड मशोबरा की ग्राम पंचायत भौंट कमियाना व चैहड़ी तथा लोटस वेलफेयर सोसायटी शिमला के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड ठियोग की ग्राम पंचायत जैस तथा मोहरी में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया।
कलाकारों ने बताया कि प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की गई है। उन्होंने बताया कि गृह अनुदान योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अतिरिक्त अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन, विधवा, एकल नारी तथा बेसहारा महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 35 हजार रुपये से कम हो को मकान निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करवाई जाती है।  
कलाकारों ने बताया कि नशे को छोड़ हम न केवल अपना बल्कि समाज और प्रदेश का उद्धार करते हैं। नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत रहकर हम शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकते हैं, जिससे देश व प्रदेश की उन्नति होगी।  
इस अवसर पर कलाकारों ने उपस्थित लोगों से कोरोना वायरस बचाव के लिए हाथों को बार-बार धोना, सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा मंुह को मास्क से ढक कर रखना आदि नियमों की अनुपालना करने का आग्रह भी किया गया।
इस अवसर पर जाबरी पंचायत के उप-प्रधान सुनील शर्मा, वार्ड सदस्य राजेन्द्र कुमार, कोटला पंचायत की प्रधान अंजना, वार्ड सदस्य पूर्ण चंद, ग्राम पंचायत बसन्तपुर के प्रधान राजीव कंवर, ग्राम पंचायत भौंठ कमियाना की प्रधान चन्द्रकांता तथा उप-प्रधान वीरेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत चैहड़ी के प्रधान भूवनेश्वर शर्मा तथा उप-प्रधान सुमीत ठाकुर, ग्राम पंचायत जैस के प्रधान आशा हेटा तथा उप-प्रधान जीत खेमटा, ग्राम पंचायत मोहरी के पूर्व प्रधान चन्द्र शर्मा, पूर्व बीडीसी सरला, ग्राम पंचायत चड़ौली के वार्ड सदस्य सुरेश जम्टा व महिला मण्डल प्रधान सुनीता जम्टा व ग्राम पंचायत राऊतन के पूर्व प्रधान लोकेन्द्र शर्मा तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: