Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 26/03/2023


इस अवसर पर मातृवन्दना संस्थान शिमला द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका मातृवन्दना के विशेषांक ‘हिमाचल के देवस्थल एवं तीर्थाटन’ एवं दिनदर्शिका का विमोचन किया गया। पत्रिका के संपादक डॉ. दयानन्द शर्मा ने विशेषांक का परिचय दिया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना पर सरस्वती विद्यामंदिर विकासनगर के विद्यार्थियों के साथ हुआ। मातृवन्दना के सचिव वासुदेव शर्मा ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। मातृवन्दना संस्थान के अध्यक्ष अजय सूद ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया। इस दौरान मंच का संचालन मातृवन्दना संपादकीय मंडल के सदस्य डॉ. उमेश मौदगिल, डॉ. सपना चंदेल व नीतू वर्मा ने किया। कार्यक्रम में कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। समापन वन्देमातरम के साथ किया गया।

मातृवन्दना को बहुमूल्य लेखकीय सहयोग और सदस्यता अभियान में अतुलनीय सहयोग के लिए इस अवसर पर सम्मानित किया गया। लेखकीय सहयोग के लिए कुमारसैन से हितेन्द्र शर्मा, हिमेन्द्र बाली, कुमारहट्टी से अवनीश वर्मा, शिमला से उमा ठाकुर, बिलासपुर से कवि रविन्द्र शर्मा को सम्मानित किया गया। वहीं अधिकतम सदस्यता के लिए सुन्नी से जोगिन्द्र, भूदेव, शिमला से पृथ्वी ठाकुर, हमीरपुर से हेमा चौधरी को सम्मानित किया गया।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: