Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़। 26/03/2023 

जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद के लिए आज से एसएफएस का “डोनेट ए नोटबुक” अभियान

सेवार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदेश के कई शिक्षण संस्थानों 27 मार्च से 29 मार्च 2023 तक “डोनेट ए नोटबुक” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए कापियाँ इकट्ठी की जायेंगी था बाद में उन्हें निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रदेश के दानी सजन इस मुहिम में अपनी आहुति दे सकते सेवार्थ विद्यार्थी, अन्य मानव कल्याणकारी योजनाओं को भी नियमित रूप से संचालित कर रहे है।

हिमाचल में ब्लड डोनर्स डायरेक्टरी बनाना, पंछी हमारे मित्र कार्यक्रम जिसमे पूरे प्रांत भर से लोगों ने भीषण गर्मी में पंछियों के लिए दाना-पानी का इंतजाम करना, ऋतुमती अभियान में
प्रवासी मजदूरों की बच्चियों के लिए सैनिटरी पैड बाँटना, दीपावली, नव वर्ष व अन्य महोत्सव का कार्यक्रम हर जिला केंद्र में स्थित बाल आश्रम व वृद्ध आश्रम में मनाना जिसमे बच्चों को नए कपड़े भेंट किए जाते हैं ।वस्त्र बैंक को भी शीत एवम ग्रीष्म कालीन सत्र में लगाया जाता है और जरूरतमंद लोगों में कपड़े बांटे जा जाते हैं ।परिषद की पाठशाला बिलासपुर, मंडी, धर्मशाला और सुंदरनगर में चलाई गई जिसने गोद ली गई बस्तियों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क ट्यूशन दी जा रही है
परिषद की पाठशाला को और जिलों में भी शुरू करने की योजना है ।इस पाठशाला में बच्चो की शिक्षा एवम संस्कारों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। एसएफएस के प्रांत प्रमुख डॉ० राकेश शर्मा ने समाज के सभी लोगों से डोनेट ए नोटबुक अभियान में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने की अपील की है

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *