Spread the love

। भाजपा का 2024 बजट राष्ट्रहित का है भाजपा के पास नीति और नियत दोनो राष्ट्रहित से प्रेरित हैहिमाचल प्रदेश में उन्नति और विकास को “फर्श से अर्श” तक पहुंचने में कैबिनेट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अहम भूमिका रही हैकांग्रेस के नेता और उनकी विचारधारा कभी भी राष्ट्रहित को प्रेरित नहीं करती है क्योंकि वह कभी नहीं समझ पाएगी की स्किल डेवलपमेंट से भारतीय परिवार जीवन भर के लिए समृद्ध होते हैं लेकिन उन्होंने हमेशा आजादी के बाद “स्किल डेवलपमेंट” की जगह “किल डेवलपमेंट” की पॉलिसी को अपनाया है गरीबी मिटाने की जगह उन्होंने सिर्फ गरीबों को मिटाने का काम किया है यह बात यह बात हमीरपुर जिला सचिव विनोद ठाकुर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं उन्होंने कहा कि 2024 का बजट भारत देश को विकसित भारत बनने की ओर का बढ़ता कदम है किंतु कांग्रेस पार्टी और घमंडियां गठबंधन के पास सिर्फ नकारात्मक सोच होने के कारण आज वह इस बजट का विरोध कर रहे हैं परंतु वह भूल जाते हैं कि आज उनका घमंडियां गठबंधन हर बार की तरह फिर से जमीन पर धराशाई होकर टुकड़े-टुकड़े हो गया है विनोद ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार की ओछी राजनीति कांग्रेस प्रदेश सरकार कर रही है वह यह ना भूले कि बिना केंद्र की सहायता से हिमाचल उज्जवल भविष्य की ओर नहीं देख सकता है हर बार केंद्र से सहायता लेकर केंद्र पर ही लांछन लगाने के सिवा प्रदेश सरकार का कोई भी अहम रोल नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि जहां देश को मोदी सरकार उन्नत और विकसित देश बनाने की ओर अग्रसर है वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल के भविष्य को संवारने के लिए कभी कोई कमी नहीं छोड़ी चाहे वह शिक्षा व स्वास्थ्य का माध्यम हो या फिर रोजगार का माध्यम क्यों ना हो हर जगह कैबिनेट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का अहम भूमिका रही है वहीं कांग्रेस के आज तक कई नेता केंद्र में कैबिनेट मंत्री रहे लेकिन उन्होंने कभी भी हिमाचल के विकास के लिए कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जिससे कि वह अपनी विचारधारा का गुणगान कर सके उन्होंने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर ने हर वह सपना पूरा किया है हिमाचल प्रदेश की जनता ने देखा है और हिमाचल प्रदेश की उन्नति और विकास को अनुराग सिंह ठाकुर ने ही “फर्श से अर्श” तक पहुंचायां है इसलिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सीट का मार्जिन 2019 से भी ज्यादा होगा और हिमाचल की जनता अनुराग सिंह ठाकुर फिर से पांचवीं बार सांसद बनाकर केंद्र भेजगी और साथ ही हिमाचल की जनता चारों सीट भाजपा को जिताकर मोदी सरकार को देश में सशक्त करेगी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *