Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

सूबे के पीडब्ल्यूडी में 31 जनवरी 2021 तक करुणामूलक आधार  पर रोजगार के लिए कुल 1,006 आवेदन प्राप्त हुए हैं। गत तीन वर्ष में 265 आवेदकों को 31 जनवरी तक करुणामूलक आधार पर रोजगार प्रदान कर दिया गया है। वहीं, शेष 741 आवेदन अभी लंबित हैं। यह जानकारी सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल विधानसभा  के बजट सत्र के दौरान सदन में भटियात के विधायक बिक्रम सिंह जरयाल के लिखित प्रश्न के जवाब में दी है। सदन में जानकारी दी गई कि 265 आवेदकों को 31 जनवरी तक इस विभाग द्वारा करुणामूलक आधार पर चपरासी व बेलदारों के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। जबकि जिन आवेदकों ने लिपिक के पद पर आवेदन किया है, उन्हें करुणामूलक आधार पर रोजगार प्रदान नहीं किया जा सका, क्योंकि करुणामूलक आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाने संबंधी नीति के अंतर्गत निश्चित सीधी भर्ती की पांच प्रतिशत रिक्तियां का कोटा पहले ही समाप्त हो चुका है।लंबित आवेदनों पर नीति के अनुसार जैसे भविष्य में रिक्तियां उपलब्ध होंगी विचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 236 आवेदकों के नाम लिपिक पद पर और 72 आवेदन चपरासी के पद पर छंटनी कमेटी द्वारा नियुक्ति के लिए संस्तुति की है, जोकि विभाग में इस मद में रिक्त पद ना होने के कारण लंबित है। इसी प्रकार विभाग में चपरासी के मद में भी पांच प्रतिशत के अंतर्गत निश्चित कोटा पूर्ण हो चुका है, जिस कारण 72 योग्य आवेदकों में से केवल 8 आवेदकों को लोक निर्माण में तथा 9 आवेदकों को अन्य विभाग में करुणामूलक आधार पर नियुक्ति वरिष्ठता के आधार पर दी गई है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *