Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है. शिमला संसदीय क्षेत्र से पूर्व बीजेपी सांसद को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी है. वीरेंद्र कश्यप को बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वीरेंद्र कश्यप शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं और जिला सोलन से संबंध रखते हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंजूरी के बाद आदेश जारी हुए हैं.वीरेंद्र कश्यप का जन्म 5 सितंबर 1950 को शिमला में हुआ. अपने छात्र जीवन में वीरेंद्र कश्यप हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र नेता रह चुके हैं. उन्होंने एचपीयू से एमएससी फिजिक्स की डिग्री प्राप्त की है.

वीरेंद्र कश्यप 6 बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं जिनमें से वो दो बार लोकसभा पहुंचे हैं. सबसे पहले 2009 और फिर 2014 में लगातार वो लोकसभा के लिए चुने गए. इस दौरान वीरेंद्र कश्यप जल स्रोत समिति और पर्यटन एवं परिवहन मंत्रालय की परामर्श समिति समेत कई समिति के सदस्य रहे.

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *