Spread the love

राजधानी शिमला में बीती रात झमाझम बारिश होती रही जिसके कारण जगह-जगह फिर भूस्खलन होने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं वहीं चंडीगढ़ शिमला के बीच भूस्खलन होने के कारण सड़क फिर अवरुद्ध हो गई है। चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया है जिससे वाहनों की आवाजाही थम गई है। चक्की मोड़ के समीप भूस्खलन के चलते मार्ग दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है।
ऐसे में वाहन चालकों को एक बार फिर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे, बीते दिनों चक्की मोड़ के नजदीक हाईवे का 50 मीटर हिस्सा ढहने के कारण 1 हफ्ते तक मार्ग बंद रहा जिसे कड़ी मशक्कत कर बहाल किया गया था।
मगर आज फिर से लैंडस्लाइड के चलते भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गिरा जिससे दोनों तरफ के वाहन जाम में फंस गए। ऐसे में अब वाहनों की आवाजाही अल्टरनेटिव सड़कों से की जा रही है

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *