Spread the love

सैपलिंग्स प्ले स्कूल में आज़ादी के उत्सव का आयोजन किया

 कार्यक्रम में नन्हें बालकों एवं बालिकाओं ने तरह तरह की प्रस्तुति देकर आज़ादी के महोत्सव में चार चाँद लगा दिए |कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की वंदना से हुई तथा उसके उपरान्त बच्चों ने एक-ा-एक रंगारंग प्रस्तुतियों में भारतीय सेना के जवानों, आज़ादी के संग्राम से जुडी विभिन्न हस्तियों व शहीदों की वेशभूषा में अपने प्यारे अंदाज़ से अपने अभिभावकों का मन मोह लिया |कार्यक्रम में उपस्थ्तित अभिभावकों में दो भारतीय सेना के अधिकारी भी थे जिन्हे स्कूल प्रशासन ने समारोह के आरम्भ में तिरंगे के चिन्ह से सम्मानित किया | कार्यक्रम के अंत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेकर आज़ाद, भगत सिंह व अन्य क्रांतिवीरों के नन्हे अवतारों ने मंच की शोभा बढ़ाई |इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य कुसुम कुठियाला ने बताया की आज न केवल हम उन अनेक शहीदों और उनके बलिदानों को स्मरण करते हैं, नमन करते हैं, बल्कि बच्चों के समक्ष एक सही उदाहरण रखते हैं, सही आदर्श रखते हैं | उन्होंने आगे कहा की ये बच्चे अभी स्वतंत्रता की अहमियत व संग्राम के बलिदान को बेशक न समझते हो पर सही आदर्श ही सही प्रेरणा में तब्दील होते हैं जो आगे जाकर एक सही भविष्य की नींव बनते हैं ….

जय हिन्द जय भारत

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *