शिमला ,हिमशिखा न्यूज़
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा की अद्यक्षता में प्रदेश कार्यालय काली बाड़ी में हुई ।इस बैठक में जिला शिमला कार्यकारणी, के सभी यूनिटों के प्रधान व सचिवों ने भाग लिया ।।इस बैठक में विशेष तौर पर तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दूनी चंद ठाकुर, शिमला प्रभारी व प्रदेश महामंत्री नेकराम ठाकुर , अतिरिक्त महामंत्री राम प्रकाश परिहार, संगठन मंत्री उत्तम चंद व पूर्ण चन्द , प्रदेश उपाद्यक्ष चमन शर्मा व प्रदेश मीडिया प्रभारी जय कृष्ण उपस्थित रहे।।प्रेस को जारी बयान जारी बयान में अशोक शर्मा ने कहा कि संगठन की मजबूती की दृष्टि से यह मीटिंग का आयोजन किया गया व जिला शिमला से सम्बंधित कर्मचारियों के जो भी मुद्दे है कि भी चर्चा हुई साथ ही जिला शिमला के कर्मचारियों की मेम्बरशिप पर जोर दिया गया।।प्रदेश महामंत्री ने अपने बयान में कहा कि आज हम विद्युत बोर्ड प्रबंधक वर्ग से मिले हैं व 18 सूत्रीय मांग पत्र को पूरा न करने पर 27 दिनों का एक नोटिस जारी किया है यदि मांगे पूरी नहीं तो 3 अप्रैल 2021 को कुमार हाउस में विशाल धरना व शीर्ष नेतृत्व आक्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेगा।।प्रदेश अध्यक्ष दूनी चन्द ठाकुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बुरे वक्त में फील्ड व विद्युत बोर्ड का साथ दिया व प्रदेश सरकार की इनके लिए एक स्थायी नीति बनाई जाए ताकि एक गरीब तबके का शोषण न हो।। उन्होंने कहा कि सर्विस कमेटी की बैठक न होना एक बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है जिसके चलते कर्मचारियों से लंबित मामलों को अड़ाया जा रहा है ।।