सोलन,हिमशिखा न्यूज़
पिछले कल कांग्रेस का हाथ थामने वाली दयाल प्यारी ने शूलिनी मां के दरबार मे हाजरी लगा कर सोलन नगर निगम के प्रचार में कूद गई है। वे सोलन में कई वार्डो में जाकर कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी। सोलन में सिरमौर के लोगों की तादात ज्यादा होने की वजह से इस क्षेत्र के वोटरों पर कांग्रेस की नजर है।जिसके लिए दयाल प्यारी को मैदान में उतारा गया है। अब देखना है कि भाजपा इसका जवाब कया देती है।