Spread the love

शिमला

हिमशिखा न्यूज़ 

एक और राष्ट्रीय वेबनार का सफलतापूर्वक आयोजन–डाइट शिमला ने आयोजित किया राष्ट्रीय वेबनार
अध्यापकों ने सीखे ऑनलाइन एनीमेशन टूल्स
–राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा (हि.प्र.) तथा जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा डाइट शिमला) के नेतृत्व में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, जिला शिमला द्वारा समय समय पर अध्यापकों के लिए राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहें है। कोरोना काल में भी डाइट शिमला ने अध्यापकों के लिए कई तरह के ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कियेI इसी कड़ी में दिनांक 19 से 21 अक्टूबर,2020 तक हिमाचल प्रदेश स्टेट रामानुजन मैथ्स क्लब तथा नेशनल कौंसिल फॉर टीचर साइंटिस्ट के साथ मिलकर तीन दिवसीय एनीमेशन टूल की ऑनलाइन कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, आशीष कोहली ने किया। उन्होंने अपने वक्तव्य से डाइट शिमला तथा अध्यापकों का उत्साह बढ़ाया।कार्यशाला में संयोजक डॉ संजीव कुमार तथा संजीव पटियाल स्त्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थित रहेI कार्यशाला के पहले दिन, बनाए गए वीडियो की एडिटिंग करना, गूगल के इन्सर्ट लर्निंग टूल के माध्यम से वेब पेज को शिक्षण सामग्री के रूप में प्रयोग करना, वेब पेज में वीडियो/चित्र/अन्य शिक्षण सामग्री डालना, तथा प्रश्न पूछना/ चर्चा करना आदि सिखाया । दूसरे दिन माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट से एनीमेशन बनाना, रेंडरफॉरेस्ट सॉफ्टवेयर से फ्री में एनीमेशन वीडियो बनाना मुख्य बिन्दू रहे.अंतिम दिन महाराष्ट्र से नेशनल कौंसिल फॉर टीचर साइंटिस्ट के राष्ट्रीय सचिव, संदीप पाटिल ने प्रतिभागियों को इ लर्निंग से संबधित कुछ अमूल्य टिप्स दिए। बाद में स्त्रोत व्यक्तियों ने  माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट से उच्च स्तरीय एनीमेशन का प्रयोग करना साथ पोटून सॉफ्टवेयर से तीन मिनट का फ्री वीडियो क्रिएट करना बताया Iराष्ट्रीय अविष्कार की राज्य प्रभारी डॉ मंजुला शर्मा ने भी समय समय पर प्रतिभागियों से बात की तथा कहा कि इस तरह की कार्यशालाएँ अब समय की जरूरत बन गई हैI प्रतिभागियों ने अपने फीडबैक में कार्यशाला के बारे में बहुत ही उत्साह भरे शब्द कहे। शिक्षा के क्षेत्र में हाल ही में शामिल बैंगलोर से शिर्ले रेबेका ने कहा की वेबनार में एनीमेशन टूल की जानकारी अध्यापन के लिए अत्यंत ही लाभदयाक होने वाली हैं। छोटा शिमला से कमलेश ने कहा कि अब वो कंप्यूटर पर काम करने के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेंगी । संजना शर्मा, निशा शर्मा और मोनिका मिश्रा ने कहा कि उन्होंने सारी कार्यशाला व्यवहारिक तौर पर अपने कंप्यूटर पर कीI  सिरमौर से साधना ठाकुर, जो कि हर घर पाठशाला से भी जुडी हुई हैं ने कहा कि अध्यापकों तथा बच्चों के लिए यह कार्यशाला बहुत उपयोगी हैIगुजरात से आल इंडिया रामानुजन मैथ्स क्लब के चेयरमैन डॉ चंद्रमौली जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे भारत में चल रहे कार्यक्रमों में से शिमला द्वारा चलाये गए वेबनार बिलकुल अलग तरह के होते हैंI कार्यशाला के समापन अवसर पर जिला शिमला के प्राम्भिक शिक्षा उप निदेशक भाग चंद चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेI श्री जयदेव नेगी ने समापन के मुख्यअतिथि का स्वागत किया तथा आश्वाशन दिया कि डाइट शिमला  भविष्य में भी अध्यापकों तथा बच्चों की जरूरत के हिसाब से कार्यक्रमों की योजना बनाती रहेगीI उन्होंने प्रतिभागियों तथा स्त्रोत व्यक्तियों का भी धन्यवाद किया। कार्यशाला में संयोजक डॉ. संजीव ने मुख्यअतिथि के सामने तीन दिन में की गयी गतिविधियों की प्रस्तुति दी। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत भविष्य में गणित और विज्ञान के लिए इ-टूल पर राष्ट्रिय स्तर का वेबिनार आयोजित किया जायेगा । अंत में मुख्य अतिथि ने डाइट शिमला के प्रयासों क पूरी पूरी  प्रशंशा करते हुए कहा कि आज  विज्ञान और टेक्नोलॉजी का जमाना है तथा प्रत्येक स्कूल में कंप्यूटर तथा इंटरनेट कि सुविधा है एवं इनका व्यवहारिक ज्ञान बहुत ही जरूरी है।  उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए कहाI कार्यशाला को सफल बनाने में वीना कुमारी ( सह प्रभारी, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान) ने भी अपना भरपूर योगदान दिया I
कार्यशाला में लगभग 876 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया तथा यू ट्यूब पर भी इसे लाइव दिखाया गया ।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *