Spread the love

शिमला, हिमशिखा न्यूज़ 

10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का प्रस्ताव तैयार हो गया है। जल्द ही प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा जाएगा। बिना वार्षिक परीक्षा करवाए विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूल शिक्षा बोर्ड से भी सुझाव मांगे हैं। प्रदेश के शिक्षक संगठनों, शिक्षकों और अभिभावकों से प्राप्त सुझावों के आधार पर शिक्षा निदेशालय ने प्री बोर्ड परीक्षाओं और फर्स्ट व सेकेंड टर्म की परीक्षाओं के अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को प्रमोट करने का प्रस्ताव तैयार किया है।इसके अलावा 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थिति में सुधार होने पर लेने का प्रस्ताव भी बनाया गया है। उधर, कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर अभी असमंजस है। फिलहाल निदेशालय की ओर से इसको लेकर कोई प्रस्ताव अभी तैयार नहीं किया गया है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर निदेशालय ने 17 मई तक बोर्ड कक्षाओं सहित कॉलेजों की परीक्षाओं को स्थगित किया है।बीते दिनों शिक्षा निदेशालय ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड कक्षाओं सहित कॉलेजों की परीक्षाओं, ऑनलाइन पढ़ाई, स्कूल खोलने और शिक्षकों व गैर शिक्षकों को शिक्षण संस्थानों में बुलाने को लेकर सुझाव देने को कहा था। शिक्षा निदेशालय के पास सभी जिलों से सुझावों पर आधारित रिपोर्ट पहुंच गई है। करीब तीन हजार सुझाव निदेशालय के पास आए हैं।अधिकांश सुझावों में दसवीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की बात कही गई है।बारहवीं और कॉलेजों की परीक्षाओं को स्थिति को देखते हुए फैसला लेने का सुझाव दिया गया है।

ऑनलाइन पढ़ाई को निजी स्कूलों की तर्ज पर टू वे करने को कहा गया है। शिक्षण संस्थानों को फिलहाल कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते बंद ही रखने की मांग भी की गई है। इन सुझावों के आधार पर शिक्षा निदेशालय ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। एक मई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में इन मामलों को लेकर चर्चा होना संभावित है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में भी इस रिपोर्ट को रखा जाना प्रस्तावित है। संभावना है कि इस सप्ताह इन मामलों को लेकर सरकार की ओर से स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *