Spread the love

देहरा,हिमशिखा न्यूज़

कोरोना से लड़ना इन बच्चियों से सीखें…..देहरा उपमंडल के गरली स्थित बालिका आश्रम में कुछ दिन पूर्व कुछ छात्राओं और कर्मचारियों के संक्रमित पाये जाने के बाद सब सहम गए थे। लेकिन प्रशासन के प्रयासों और बच्चियों के जज्बे ने पूरे समाज को कोरोना से लड़ने की एक मिसाल दी। एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने बताया कि बालिका आश्रम में बच्चियों और स्टाॅफ के संक्रमित होने के बाद सब चिंतित हो गए थे। उन्होंने कहा पहले दिन से ही प्रशासन द्वारा इन बच्चियों को आईसोलेट किया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद बालिका आश्रम में बच्चियों की देखभाल के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं प्रशासन के लोग स्थिति का जायजा लेने जा रहे हैं और बच्चियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
लेकिन इन बच्चियों के उत्साह और जज्बे ने प्रशासन और संक्रमण ने जूझ रहे लोगों को प्रोत्साहित करने का काम किया है। बालिका आश्रम की इंचार्ज ईशू डोगरा द्वारा इन बच्चियों को व्यस्त एवं स्वस्थ रखने की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे इनका ध्यान संक्रमण से हटकर सकारात्मक दिशा में रहे। बालिका आश्रम की इन बच्चियों की दिनचर्या सबको एक सकारात्मक मार्ग दिखा सकती है। एसडीएम ने बताया कि बालिका आश्रम की यह छात्राएं रोज प्रातः जल्दी उठकर एक घंटा योग एवं प्राणायाम कर रही हैं। उसके बाद दिन भर में इनके खाने की भी उत्तम व्यवस्था प्रशान द्वारा की गई है। दिन में पेंटिंग और कला की विभिन्न गतिविधियों के जरिए खुद को व्यस्त रखती हैं। उन्होंने बताया कि उसके बाद रोज शाम को यह छात्राएं नृत्य अभ्यास, व्यायाम और बैडमिंटल, इतियादी खेलती है। रात को भोजन से पश्चात प्रतिदिन यह सब कोरोना नियमों का पालन करते हुए समूह में बैठकर भजन-कीर्तन से अपने दिन का अंत करती हैं। एसडीएम ने बताया कि पूर्ण उत्साह, जोश और सात्विकता से यह छात्रांए अपना दिन व्यतीत कर रही हैं। इस बच्चियों से कोरोना से लड़ना सीखना चाहिए।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *