Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना काल मे किसी को भी कोई राहत सरकार ने नही दी है।उन्होंने कहा है कि उल्टे लोगों पर टैक्स,मंहगाई और बिजली,पानी,बस किराए बढ़ा कर लोगों पर दोहरी मार मारी जा रही है।कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है दूसरी तरफ सरकारी धन से अय्याशी कर रही है।अधिकारियों को ताश के पत्तो की तरह फांटा जा रहा है।उन्होंने कहा कि अधिकारियों के बार बार तबादलों से उनके मनोबल पर विपरीत असर पड़ रहा है।राठौर ने कहा कि कोविड 19 से उभरने के लिए मुख्यमंत्री के पास कोई योजना नही है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस विपदा से उभरने के लिये अपनी पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन कर कई उपयोगी सुझाव मुख्यमंत्री को दिए थे पर लगता है कि वह सब उन्होंने कही रद्दी की टोकरी में फेंक दिए है।उन्होंने कहा कि सरकार इन समस्याओं से निपटने में कतई गंभीर नही है।उन्होंने कहा कि सरकार के पास बेरोजगारी तक के आंकड़े नही है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *