Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ 

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र 2 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। सत्र में इस बार कुल 10 बैठकें आयोजित होगी और सत्र 13 अगस्त तक चलेगा। सत्र में कुल दस बैठकें होंगी। जबकि इस दौरान शनिवार और रविवार को दो दिन का अवकाश रहेगा। पहले दिन शोकोद्गार होगा। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा के निधन पर शोकोद्गार प्रस्ताव लाया जाएगा। 5 व 13 अगस्त गैर सदस्यीय दिवस रखे गए है। कोरोना के चलते बजट सत्र में कम बैठकों को पूरा करने के लिए सत्र 10 दिन का रखा गया है। एक वर्ष में न्यूनतम 35 बैठकों का होना जरूरी होता है। विपिन सिंह परमार ने बताया कि पिछली मर्तबा कोरोना के चलते बाहर से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन अब कोरोना के मामले कम हुए हैं। हालांकि कोरोना खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में कोरोना के सभी नियमों की पालना विधानसभा में की जाएगी, लेकिन इस बार जो भी लोग सीएम और मंत्रियों से मिलने आना चाहते हैं वो कोरोना नियमों का पालन करते हुए मुलाकात कर सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि 1 अगस्त को आल पार्टी मीटिंग की जाएगी ताकि सौहार्दपूर्ण तरीके से विधानसभा की कार्यवाही चले। मानसून सत्र में 10 बैठकें रखी गई है। इसमें अभी तक 564 तारांकित व 254 अतारांकित सवाल रखे गए है। नियम 101 के तहत 4 व 130 के तहत 5 चर्चाएं आई है। अतारंकित और तारांकित सवाल पूछने का आज आखिरी दिन है, ऐसे में प्रश्नों की संख्या बढ़ सकती है। 

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *