Spread the love

शिमला,हिमशिखा न्यूज़ ​

आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम की प्रदेश में ताक़त हर दिन बढ़ती जा रही है। कई लोग जो इस भ्रष्ट तंत्र में घुटन महसूस कर रहे हैं वो लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में ज़िला परिषद सदस्य संजय धीमान (ज़िला कांगड़ा, विधान सभा देहरा, हरिपुर वार्ड) ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। संजय धीमान को ‘आप’ प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने पार्टी की सदयस्ता दिलाई। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में संजय धीमान सहित उनके कई समर्थक भी पार्टी में शामिल हुए।इस मौके पर बात करते हुए संजय धीमान ने बताया की जिला परिषद सदस्य होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि वह जनाकांक्षाओं को पूरा करे। पर ऐसा करना उनके लिए दिनोदिन मुश्किल होता जा रहा था। उन्होंने इस मौके पर बताया कि कैसे भ्रष्ट तंत्र ईमानदारी से काम करने वालो को हाशिये पर डाल देता है। उन्होंने बताया कि सदस्य होते हुए उनकी जिम्मेदारी बनती है की अलग-अलग पंचायतों में सड़क निर्माण और सोलर लाइट के कार्य कराये जाए। लेकिन भ्रष्टाचार इस कदर चरम पर है कि सरकार के पैनल वाली एजेंसियां जिस लाइट को 14 से 15 हजार में दे रही है वो बाजार में 2500 से 3000 रुपए में उपलब्ध है।इसी भ्रष्टाचार से तंग आकर और इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए ही वो आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल के पूर्व डीजीपी आई डी भंडारी ने कहा आम आदमी पार्टी में हर उस आदमी का स्वागत है जो भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ना चाहता है। संगठन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार पंचायत स्तर तक व्याप्त है इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य व अन्य सभी का स्वागत है उन्होंने कहा कि ज़िला परिषद, पंचायते ज़मीन की प्रथम इकाइयां हैं और यहां पर लोग कांग्रेस और बीजेपी से त्रस्त होकर आम आदमी पार्टी को एक नए विकल्प के रूप में देख रहे हैं और लगातार उससे जुड़ भी रहे है।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *