अमरोह,हिमशिखा न्यूज़
समस्त अमरोह पंचायत मे ख़ुशी का माहौल है विषय यह है की विक्रम ठाकुर के अथक प्रयासो से अमरोह पंचायत के गाँव पत्याल वस्ती को पहली बार पक्की सडक मिली है जब से देश आज़ाद हुआ है उसके पश्चात पहली बार गाँव को पक्की सडक मिली है! समस्त अमरोह पंचायत की तरफ से मंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते है और मंत्री को आश्वासत करते है की हमारी समस्त पंचायत आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है! इस ख़ुशी के माहौल मे मिठाई भी बाँटी गयी!