किन्नौर,हिमशिखा न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बड़ा हादसा हुआ है। पहाड़ से मलबा गिरने की वजह से कई गाड़ियां दब गई। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 14 लोगों को बचाया जा चुका है। रिकांगपिओ से हरिद्वार जा रही बस भी इस हादसे का शिकार हो गई है। वहीं, बतााया जा रहा है कि बस सतलुज नदी में बह चुकी है। वहीं, मामले पर हिमाचल अभी, अभी से बात करते हुए परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बस में करीब 30 लोगों के सवार होने का अंदेशा है। लापता लोगों की तालाश जारी है।
बस का नहीं मिला कोई सुराग
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भी बस का कहीं कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर से मलबा पुरी तरह हटाया जा चुका है। आईटीबीपी के अनुसार किन्नौर में भूस्खलन वाली जगह पर सड़क साफ करने के बाद यात्रियों और बस के मलबे में फंसे होने का कोई निशान नहीं मिला है। आईटीबीपी की टीमें बस को खोजने के लिए कई दिशाओं में खोजबीन शुरू कर दी है। बस के खाई में गिरने की आशंका जताई जा रही है। इधर, लापता लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू टीम ड्रोन के जरिए भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। एक ट्रक व यात्री गाड़ी (टाटा सूमो) को मलबे से निकाल लिया गया है। टाटा सूमो में सवार आठ मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, सीएम जयराम ठाकुर खुद हालात का जायजा लेने के लिए गुरुवार को न्यूगल सेरी के लिए रवाना होंगे।