Spread the love

देहरा,हिमशिखा न्यूज़ 16/09/2021   

सेवा सप्ताह मनाने हेतु ज्वालामुखी में किया गया बैठक का आयोजन     

उपमण्डल देहरा और ज्वालामुखी  में 17 सितंबर से आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम: एसडीएम     

वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित होगा पूरा सप्ताह

उपमण्डल देहरा और ज्वालामुखी में 17 से 23 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप मनाए जाने को लेकर आज एसडीएम कार्यालय ज्वालामुखी में बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम धनबीर ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सेवा सप्ताह के तहत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य चेकअप से लेकर बढ़ती उम्र का उल्लास और उनकी सफलता की कहानियों को समाज के साथ सांझा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) धनबीर ठाकुर ने बताया कि 17 सितंबर को स्वास्थ्य जागरूकता दिवस से सेवा सप्ताह की शुरूआत की जाएगी। स्वास्थ्य जागरूकता दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच के साथ साथ हेल्थ टॉक, योगा सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य तथा आयुर्वेद विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि उपमण्डल  में सभी वरिष्ठ नागरिकों का हेल्थ चेक अप सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को हरिपुर के वरिष्ठ नागरिक मंच, देहरा में नागरिक अस्पताल, डाडासीबा में नागरिक अस्पताल, रक्कड, प्रागपुर,ज्वालामुखी, खुंडिया में वरिष्ठ नागरिको का हेल्थ चेक अप किया जायेगा।       उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को बढ़ती उम्र का उल्लास दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा जिसमें तहसील स्तर पर कविता पाठ, गीत संगीत तथा नृत्य पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे इसके साथ ही जीवन के खुशहाल पलों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। 19 सितंबर को सेवा संकल्प दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा इसमें ओल्ड ऐज होम तथा वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क करके उनको शुभकामनाएं संदेश भेंट किए जाएंगे।     20 सितंबर को आशीर्वाद दिवस के रूप में मनाया जाएगा इसमें बच्चे अपने दादा-दादी का आशीर्वाद लेंगे और दादा-दादी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे। 21 सितंबर को वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा इसमें नब्बे वर्ष से उपर सीनियर सिटीजन को सम्मानित किया जाएगा तथा उनके हाथों से पौधारोपण भी करवाया जाएगा। 22 सितंबर को संवाद दिवस के रूप में मनाया जाएगा इसमें वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे। 23 सितंबर को प्रज्ञता दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा इसमें वरिष्ठ नागरिकों के जीवन सफलता और प्रेरणादायक कहानियों को सांझा किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि सेवा सप्ताह के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, भाषा एवं कला संस्कृति विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को खुशहाल बनाया जा सके।इस अवसर पर बीएमओ डाडासीबा डॉक्टर सुभाष ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी देहरा अश्वनी कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी जसवां कुलदीप कुमार, सीडीपीओ प्रागपुर जीत सिंह, डॉक्टर बृजनंदन शर्मा और विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: