Spread the love

हमीरपुर,हिमशिखा न्यूज़ 

कोरोना वायरस के बीच सोमवार से प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा होगी. परीक्षा देने वाले हजारों परीक्षार्थियों के लिए आयोग द्वारा अजीबोगरीब फरमान जारी किए हैं. उन्हें सैनिटाइजर साथ लाने को कहा गया है. यह भी कहा गया है कि वे पारदर्शी शीशी लेकर ही आएं.इससे नकल की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. इससे चर्चा यह है कि आयोग परीक्षा केंद्रों में खुद पर्याप्त सैनिटाइजर का प्रबंध नहीं कर पा रहा है, तभी इस तरह के फरमान जारी हुए हैं.सोमवार को यह परीक्षा कई जिला मुख्यालयों पर तय केंद्रों में हो रही है.यह दो चरणों में हो रही है.दोपहर से पहले टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा होगा.दोपहर के बाद टीजीटी मेडिकल का टेस्ट होने जा रहा है. इन परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को दाखिला पत्र डाउनलोड करने को कहा गया है.इसी के साथ कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए भी सात बिंदुओं का परामर्श जारी किया गया है.इसके अनुसार उम्मीदवारों को सैनिटाइजर की एक-एक पारदर्शी शीशी साथ लाने को कहा गया है.राज्य सरकार के निर्देशानुसार समय-समय पर इसका इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई है.सभी उम्मीदवारों को आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करना होगा.इसमें उन्हें अपना हेल्थ स्टेटस भी डालना होगा.किसी भी तरह की अफवाह नहीं फैलानी होगी. उन्हें सामाजिक दूरी को अपनाना होगा. मास्क पहनना होगा और अपना नाक और मुंह ठीक से ढकना होगा.जिन जिलों में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में उम्मीदवार रह रहे हैं. वे कैसे वहां से आने दिए जाएंगे, इस बारे में भी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है.ऐसे में परीक्षार्थी असमंजस में हैं.

By HIMSHIKHA NEWS

हिमशिखा न्यूज़  सच्च के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *