शिमला, हिमशिखा न्यूज़
राजधानी शिमला में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.जिला शिमला की अगर बात करें तो रविवार को कोरोना से एक 52 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 174 नए एक्टिव मामले सामने आए हैं.जबकि अभी भी 38 मामलों की रिपोर्ट आने बाकी है.जिला स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले रामपुर में 43 आए हैं जबकि टिक्कर में 16 ,रोहड़ू में 11 आईजीएमसी में 14 और संजौली में 9 नए मामले आए हैं इसके अलावा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में भी मामलों ने रफ्तार पकड़ी है.कोरोना की बाढ़ से अस्पतालों भी पूरी तरह भर चुके हैं अब आईजीएमसी प्रशासन नए ओपीडी ब्लॉक में मरीजों को रखेगा.सीएमओ शिमला डॉ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही जिसके लिए जहां सरकार कड़े कदम उठा रही है वहीं जिला में टेस्ट की सुविधा भी बढ़ाई गई है जिसके चलते रैंडम टेस्ट चैकिंग की जा रही है.उन्होंने कहा कि शादी में लोगों द्वारा बरती गई लापरवाही के चलते कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन विभाग द्वारा मरीजों का ख्याल रखा जा रहा जा रहा है जिसके लिए होम आइसोलेट मरीजों की भी जांच की जा रही है और नियमित रुप से डॉक्टर से सलाह परामर्श लिया जा रहा है.